एस्ट्रोनॉट कैसे बने – How To Become An Astronaut? (2024 Guide)
How To Become An Astronaut: चाँद तारों को देख कर सब अन्तरिक्ष की गहराइयों में खो जाते हैं, और कभी न कभी अन्तरिक्ष में जाने का सपना जरुर देखते हैं। हर छोटा बच्चा कभी न कभी एस्ट्रोनॉट बनने की इच्छा जरुर रखता है। हर कोई चाहता है कि वो भी उन कुछ चुनिन्दा लोगों में शुमार हो जाए जो अपने देश और मानवता का नाम रोशन करते हैं फिर चाहे वो अन्तरिक्ष में जाकर हो या फिर चाँद पर कदम रख कर।
एस्ट्रोनॉट एक बहुत ही प्रतिस्पर्धा वाला क्षेत्र है जहाँ पर बहुत ही बुद्धिमान लोग आमने सामने होते हैं जिन पर एस्ट्रोनॉट बन्ने का जूनून सवार होता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि इस क्षेत्र में आने वाले लोगों को पता होता है कि यहाँ पर कैसे खतरे मौजूद हैं। ये बात अलग है कि इस खतरों से भरे काम को करने के लिए पैसे भी बहुत मिलते हैं लेकिन जोखिम भरा काम करने के लिए जुनूनी लोग ही सामने आते हैं।
एस्ट्रोनॉट बनने के लिए सिर्फ जूनून होना ही काफी नहीं है, इसके अलावा आपके पास एक बहुत अच्छी पढ़ाई होना भी जरूरी है और इसके साथ ही आपको एक बहुत ही कठोर ट्रेनिंग से गुज़ारना पड़ेगा। ट्रेनिंग के दौरान आपको जोखिम भरे वातावरण में काम करने का अनुभव भी लेना होगा। आपको पढ़ाई करनी होगी और रिसर्च करनी होगी जो आपका पीछा ज़िन्दगी भर कभी नहीं छोड़ेगी।
अगर आप ये सब कर सकते हैं तो आप इस ब्रहमांड के रहस्यों को सुलझाने के द्वार पर खड़े हैं। चलिए जानते हैं कि आप एस्ट्रोनॉट कैसे बन सकते हैं।
एस्ट्रोनॉट कैसे बने? How to Become an Astronaut
अगर आप एस्ट्रोनॉट बनना चाहते हैं तो आपको कुछ इस तरह से अपना कैरिअर का रास्ता चुनना होगा
- जैसे ही आप दसवीं पास करते हैं तो आपको गणित, भौतिकी, रसायन, या फिर इन विषयों के साथ बायोलॉजी का विषय चुनना होगा। यानि की आपको विज्ञान के विषयों के साथ नॉन मेडिकल की तरफ जाना होगा।
- जब आप 12वीं पूरी कर लेते हैं तो आपको आगे की पढ़ाई उन्हीं विषयों के साथ करनी है। इसके लिए आप इंजीनियरिंग कर सकते हैं, Bsc कर सकते हैं किसी भी विज्ञानं के विषय के साथ और या फिर आप किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की डिग्री कर सकते हैं।
- अगर आप कोल्लागे डिग्री से आगे भी पढ़ाई करते हैं तो ये आपके लिए सही रहेगा
- पढ़ाई के साथ साथ आप इसरो, IISC या फिर NASA के Competitive Exams की तैयारी भी करते रहिये।
- इसके साथ ही अपनी सेहत और फिटनेस पर भी ध्यान केन्द्रित कीजिये क्योंकि ये भी उतना ही अहम् है जितना की टेस्ट पास करना।
- इंटरव्यू की तैयारी करते रहिये और शारीरिक तंदुरुस्ती बनाए रखें।
अधिक पढ़ें: EXPLAINED : कैसे अन्तरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स
ISRO Qualification and Requirements
अगर आप भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान यानि कि इसरो में एस्ट्रोनॉट बनना चाहते हैं तो आपको इसरो द्वारा निर्धारित किये गये कुछ शुरूआती मापदंडों पर खरा उतरना होगा। जोकी निम्नलिखित हैं-
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
- आपके पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से कम से कम बैचलर डिग्री किसी इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री, या बायोलॉजी में होनी चाहिए।
शारीरिक मापदंड-
- आपको किसी तरह की कोई जानलेवा बिमारी नहीं होनी चाहिए, अगर है तो आपको बताना होगा।
- आप किसी भी शारीरिक काम को करने में एकदम फिट होने चाहिए। यानि की आपका श्री एकदम स्वस्थ होना चाहिए।
- आपका रहन सहन और खान पान सही होना चाहिए।
- आपकी नज़र एकदम सही होनी चाहिए और किसी भी प्रकार से आपको कोई मानसिक बीमारी नहीं होनी चाहिए।
Skill Requirement
कहते हैं की एक एस्ट्रोनॉट कुशलता का भण्डार होता है और ये बात एकदम सही भी है क्योंकि एस्ट्रोनॉट बन्ने से पहले आप में बहुत सी खूबियाँ होनी चाहिए जोकि निम्नलिखित हैं।
- आपकी बोलचाल एकदम सही होनी चाहिए। आपको इंग्लिश आनी चाहिए।
- आप में टीम को लीड करने की कला होनी चाहिए।
- आप में दूसरों के साथ तालमेल बताने की कला भी होनी चाहिए।
- आपकी बुद्धि किसी भी प्रॉब्लम को एकदम पकड़ ले, आपकी इंटेलिजेंस भी परखी जाती है।
- आपकी जिज्ञासा और उत्सुकता भी आहार किरदार निभाती है।
- आप हर काम को कर पाओ, यानि आप में Multi-Tasking का गुण होना जरूरी है।
- आप शारीरिक रूप से सक्षम होने चाहिए।
- Resourcefulness यानि आप मौजूदा संसाधनों के साथ उपयोगिता बढ़ा पाओ।
- आप विश्वास पात्र बनो, आपने जीवन में कोई गलत काम न किया हो। कोई पुलिस केस वगेरा ना हो।
- आपके देखने, सोचने, समझने और परखने की शक्ति गजब की हो।
- खतरा देख कर शांति से समाधान खोजने का प्रयास करो, यानि आप में सब्र और शांति होनी चाहिए।
इसरो में करियर के विकल्प यहाँ देखें
एस्ट्रोनॉट की सैलरी कितनी होती है?
एस्ट्रोनॉट का काम बहुत ही जोखिम भरा होता है और दुनिया भर में एस्ट्रोनॉट्स को देश और मानवता के हीरो के रूप में देखा जाता है, इसी के साथ ये भी हमने देख ही लिया की एक एस्ट्रोनॉट बनने के लिए आपको बहुत ही अद्भुत इंसान होना पड़ेगा। यानि जो एस्ट्रोनॉट हैं वो वाकई में बहुत अलग हैं और इसलिए उनकी सैलरी भी उनके काम के हिसाब से अद्भुत है।
असर इसरो में सैलरी की बात करें तो एस्ट्रोनॉट साल का 10 लाख से 30 लाख तक कमाते हैं। इसमें अलग अलग पोजीशन, एक्सपीरियंस और पद के हिसाब से सैलरी तय होती है। जैसे की अगर आप फ्लाइट कमांडर हैं टो आप 12 लाख तक की सैलरी की उम्मीद कर सकते हैं लेकिन अगर आप फ्लाइट इंजिनियर हैं तो आप 30 लाख तक की सैलरी की उम्मीद कर सकते हैं।
नासा में एस्ट्रोनॉट्स की सैलरी काफी ज्यादा है, नासा में मौजूद एस्ट्रोनॉट्स सालाना 1 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करते हैं। लेकिन उस हिसाब से उनके रेहान सहन का खर्च भी ज्यादा होता है।
एस्ट्रोनॉट बनने को लेकर कुछ FAQs
इसरो में एस्ट्रोनॉट कैसे बन सकते हैं?
आपको किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से डिग्री करनी है और टेस्ट पास करना है। इसके बाद फिटनेस और इंटरव्यू के बाद आप एस्ट्रोनॉट बन पायेंगे।
किसी भी विषय के साथ एस्ट्रोनॉट बना जा सकता है?
हाँ, आप विज्ञान के किसी भी विषय के साथ एस्ट्रोनॉट बन सकते हैं।
इसरो में एस्ट्रोनॉट बनने के लिए क्या जरूरी है?
1. आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
2. आपके पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से कम से कम बैचलर डिग्री किसी इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री, या बायोलॉजी में होनी चाहिए।
3. आप शारीरिक रूप से स्वस्थ होने चाहिए।