Astronomy

4 अन्तरिक्ष यात्री जो चाँद पर जाने वाले हैं | 4 Astronauts going to moon

4 Astronauts going to moon: आज तक चाँद पर कुल 12 लोग गये हैं और वो भी सब अमेरिकन लोग हैं। 1970 के दशक में अमेरिका और रूस में हुई स्पेस रेस में अमेरिका ने चाँद पर अपने अन्तरिक्ष यात्रिओं को उतार कर बाजी मार ली थी। लेकिन अमेरिका जानता था की इस स्पेस रेस को जितने में उनका पैसा पानी की तरह बहेगा, लेकिन दुनियां को अपनी शक्तियों का प्रदर्शन करने के लिए अमेरिका ने अपने देश के टैक्स का पैसा पानी की तरह बहा दिया, इसलिए जहाँ एक और अमेरिका के लोग चाँद पर पहुँचने की इस उपलब्धि से बहुत खुश थे तो कुछ लोग अमेरिका की सरकार का विरोध कर रहे थे।

लोगों के विरोध के चलते अमेरिका को अपने स्पेस मिशन को रोकना पड़ा और जितना पैसा खर्च हुआ उसकी भरपाई भी करनी पड़ी। इस वजह से अमेरिका कुछ समय के लिए बड़े मिशन प्लान नहीं कर पाया, लेकिन उसके बाद समय बीतने के बाद महंगाई बढ़ने के चलते मून मिशन और महंगे होते गये जिस वजह से अमेरिका ने एक भी मून मिशन प्लान नहीं किया।

लेकिन अब समय बादल चूका है, चाँद पर दुनिया के कई देशों ने खनिज होने की पुष्टि कर दी है और पानी की खोज तो भारत के चंद्रयान 1 मिशन से ही हो गई थी। आज के समय में चाँद पर जाना एक ताकतवर देश की निशानी तो है ही लेकिन साथ ही चाँद पर मिलने वाले संसाधनों की खोज और उन पर अपना नियंत्रण करना भी एक बहुत बड़ी पहल है और इसी लिए दुनियां भर के सभी देश अब चाँद को देख रहे है।

अमेरिका ने भी एक बार फिर से चाँद पर जाने का अपना इरादा ज़ाहिर कर दिया है, अमेरिका ने बहुत पहले से चाँद पर जाने के अपने मिशन के बारे में खुलासा कर दिया था लेकिन अब उस मिशन से जुड़े अन्तरिक्ष यात्रिओं के नाम भी सामने आ गये हैं।

तो आज के इस लेख में हम अमेरिका यानि कि नासा की तरफ से चाँद पर जाने वाले अन्तरिक्ष यात्रिओं के बारे में जानेंगे।

नासा का मून मिशन

50 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं, चाँद पर कोई भी इंसान नहीं उतरा है। नासा और अन्य स्पेस एजेंसीज ने मानव रहित मिशन तो बहुत अंजाम दिए हैं चाँद पर, जैसे कि चीन का Chang e 5, भारत का चंद्रयान 1, 2, और 3, जापान का हुकोतु रोवर और इसके अलावा भी कई देश चाँद पर उतर चुके हैं या चाँद के ऑर्बिट तक जा चुके हैं।

लेकिन अब नासा दुबारा से पुराना इतिहास दोहराना चाहता है, और अमेरिकी लोगों को दुबारा चाँद पर उतार कर अपनी बादशाहत कायम करना चाहता है। इस बार के मिशन का नाम है Artemis Mission. इस मिशन के तहत नासा अपने 4 अन्तरिक्ष यात्रिओं को चाँद पर उतारने वाला है।

4 Astronauts going to moon

कौन हैं नासा के 4 अन्तरिक्ष यात्री | 4 Astronauts going to moon

चाँद पर जाने वाले 4 अन्तरिक्ष यात्रिओं में से 3 पुरुष हैं और एक महिला। ये दुनियां का पहला मिशन होगा जब एक महिला चाँद पर कदम रखेगी। वो पल बहुत ऐताहिसिक होने वाले हैं।

इसके अलावा 3 अन्तरिक्ष यात्री अमेरिकी होने वाले हैं और एक कनाडा से है।

इन चारों अन्तरिक्ष यात्रिओं के नाम हैं – Victor Glover, Reid Wiseman, Christina Koch of NASA, and Jeremy Hansen of the Canadian Space Agency

आइये अब Artemis Crew के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Victor Glover

Victor Glover 46 साल के अमेरिकन नेवी कप्तान है। इन्हें 2013 में नासा द्वारा एस्ट्रोनॉट चुना गया था जिसके बाद से ये अन्तरिक्ष यात्री के तौर पर अपनी सेवायें देते रहे हैं।

2020 में हुए SpaceX के पहले Crew Dragon Capsule को पायलट भी Victor Glover ही थे और ये पहले अश्वेत एस्ट्रोनॉट हैं जिन्होंने स्पेस स्टेशन पर कुल 4 स्पेस वाक को अंजाम दिया है। इन्होने स्पेस स्टेशन पर 168 दिन बिताये हैं जिस दौरान इन्होने अनेकों एक्सपेरिमेंट्स को अंजाम दिया।

Victor Glover के पास स्पेस वाक का बहुत अच्छा Experience है जिसकी मदद से चाँद पर आने वाली हर एक परेशानी से ये जूझ सकते हैं।

Victor Glover को नासा के Artimis Mission के दौरान pilot का काम सौंपा गया है और इसी को ध्यान में रखते हुए उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है।

4 Astronauts going to moon
4 Astronauts going to moon

Reid Wiseman

Reid Wiseman 47 साल के अमेरिकन जल सेना यानि की नेवी के कप्तान हैं। इसके अलावा इन्हें 2009 में नासा द्वारा अन्तरिक्ष यात्री के तौर पर चुना गया था और इस दौरान Reid Wiseman नासा के चीफ एस्ट्रोनॉट भी रह चुके है।

2014 में Reid Wiseman ने 165 दिन International Space Station पर बिताये हैं और इस दौरान उन्होंने स्पेस स्टेशन से बहार निकल कर 2 स्पेस वाक को अंजाम दिया जोकि अपने आप में बहुत बड़ी बात है।

Human Physiology, Medicine, Earth Science से ले कर Astrophysics तक, सब विषयों में Reid Wiseman को महारत हासिल है और उन्होंने स्पेस स्टेशन पर रहते हुए इन्हीं एरिया में करीब 3000 से भी ज्यादा एक्सपेरिमेंट किये, और इसी दौरान उन्होंने एक कीर्तिमान भी अपने नाम किया जब एक हफ्ते में 82 घंटे से भी ज्यादा काम करके उन्होंने एक एक्सपेरिमेंट को महज एक हफ्ते में ही पूरा कर दिया।

Reid Wiseman को इस मिशन के दौरान पूरी टीम और मिशन को देखने काम सौंपा गया है, यानि Reid Wiseman को Commander के तौर पर चुना गया है और उनकी ट्रेनिंग भी इसी हिसाब से दी जा रही है। नासा के लिए Reid Wiseman अपने Experience के चलते बेहतर साबित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: क्या लूटो दुबारा ग्रह बन सकता है । प्लूटो को ग्रह क्यों नहीं माना जाता

Christina Koch

मेरीलैंड की रहने वाली Christina Koch पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजिनियर हैं और उन्होंने NASA के Goddard Space Flight Centre में अपनी सेवायें दी हैं। 44 साल की Koch को 2014 में नासा द्वारा एस्ट्रोनॉट के तौर पर चुना गया था और इसके बाद से उन्होंने स्पेस स्टेशन पर 6 स्पेस वाक को अंजाम दिया है जोकि अपने आप में बहुत बड़ी बात है।

इस मिशन के दौरान Koch मिशन स्पेशलिस्ट के तौर पर चुनी गई है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग मन उनका बैकग्राउंड उन्हें इस मिशन के लिए बेहतर बनाता है जिस वजह से मिशन के दौरान आने वाली किसी भी परेशानी से Christina Koch को जिम्मवारी संभालनी होगी।

इसके अलावा स्पेस स्टेशन पर किसी महिला द्वारा बिताया गया सबसे ज्यादा समय का रिकॉर्ड भी Christina Koch के नाम पर है, उन्होंने अपनी एक फ्लाइट के दौरान स्पेस स्टेशन पर 328 दिन बिताकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

स्पेस स्टेशन पर रह कर स्पेस के बारे में समझ Christina Koch को एक बेहतर एस्ट्रोनॉट बनाती है और 6 स्पेस वाक का Experience उन्हें Artemis Mission के लिए बेस्ट कैंडिडेट बनाता है।

Jeremy Hansen

Jeremy Hansen 47 साल के कैनेडियन फाइटर पायलट हैं जोकि कनाडा के 4 एक्टिव अन्तरिक्ष यात्रियों में से एक हैं। 2009 में Jeremy Hansen ने CSA यानि कैनेडियन स्पेस एजेंसी को ज्वाइन किया और जब वो नासा में CSA को represent कर रहे थे तो उन्होंने Capsule Communicator के तौर पर काम किया।

Space Communicator का काम स्पेस मिशन के स्पसक्रेफ्ट का संपर्क मिशन कंट्रोल रूम के साथ बनाना होता है।

Artemis Mission में Jeremy Hansen का रोल एक मिशन स्पेशलिस्ट का ही रहेगा जोकि कम्युनिकेशन यानि संपर्क बनाये रखने में एक्सपर्ट हैं।

इस तरह से नासा का Artemis Mission इन 4 अन्तरिक्ष यात्रियों को लेकर यहाँ से रवाना होगा। इस मिशन का ये क्रू अपने आप में बेजोड़ है जो मिशन के दौरान आने वाली किसी भी मुसीबत से निपटने में सक्षम है।

चाँद पर मानवता के कदम

अपोलो 11 के बाद अमेरिका ने चाँद पर अपने कई मिशन भेजे लेकिन बहुत ज्यादा खर्चा होने के चलते ये मिशन बंद करने पड़े और आज तक इन 50 सालों के अंतराल में चाँद पर इंसान वापिस नहीं जा पाया है।

Artemis mission से नासा दुबारा चाँद पर अपना परचम लहराना चाहता है लेकिन अभी इस में कुछ समय और लगने वाला है। नासा बिना टेस्टिंग के अपने अन्तरिक्ष यात्रिओं को चाँद पर नहीं भेजेगा। सभी एस्ट्रोनॉट अभी इस मिशन के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं, नासा के अनुसार ये मिशन 2024 में अंजाम दिया जाना है लेकिन कोरोना के चलते स्पेस मिशन और ट्रेनिंग पर बहुत बुरा असर पड़ा है इसलिए ये मिशन कुछ साल लेट भी हो सकते हैं।

लेकिन वो कहते हैं न कि दुर्घटना से देर भली। चाहे थोड़ी देर हो जाए लेकिन जो एस्ट्रोनॉमी आज हर एक के दिलों में बसती है, बच्चे आसमान और तारों को देख कर अन्तरिक्ष यात्री बनने का सपना देखते हैं, उस हौंसलों को ये मिशन उड़ान देते हैं। ऐसे बड़े मिशन का किसी दुर्घटना में बदलना सिर्फ मिशन ही नहीं बल्कि उन हौंसलों को भी तोड़ देता है।

निष्कर्ष

नासा अपने इस मिशन पर कुल 4 अन्तरिक्ष यात्रिओं को भेजने वाला है जिसमें एक महिला भी होगी और ये मानवता का पहला मिशन होगा जिसमें कोई महिला पहली बार चाँद पर कदम रखेगी।

नासा के इस मिशन का नाम Artemis mission to the moon होने वाला है और इस मिशन पर जाने वाले अन्तरिक्ष यात्रिओं के नाम हैं Victor Glover, Reid Wiseman, Christina Koch of NASA, and Jeremy Hansen of the Canadian Space Agency.

इनमें से 3 अन्तरिक्ष यात्री अमेरिका के हैं और एक अन्तरिक्ष यात्री कनाडा से है।

चाँद पर जाने वाले मिशन का नाम क्या है?

चाँद पर जाने वाले नासा के मिशन का नाम Artemis mission है जिसे Artemis moon mission भी कहा जाता है।

2024 में चाँद पर कितने लोग जायेंगे?

2024 में चाँद पर कुल 4 लोग जाने वाले है जिसमें 3 पुरुष हैं और एक महिला है।

चाँद पर जाने वाली पहली महिला का नाम क्या है?

Christina Koch चाँद पर कदम रखने वाली पहली महिला बन जायेंगी। ये नासा के Artemis mission के दौरान चाँद पर जाने वाली हैं।

Artemis mission commander का नाम क्या है?

Reid Wiseman को नासा के Artemis mission का commander बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button