Astronomy

आसमान में कितने तारे हैं? How you can Count Stars in the Sky

Highlights
  • अंतरिक्ष में तो अनगिनत तारे हैं लेकिन पृथ्वी के आसमान से हमें बहुत कम तारे दिखाई देते हैं।
  • Astronomer Dorrit Hoffleit के अनुसार आप रात के आसमान में करीब 4500 तारे ही देख सकते हैं।
  • Light Pollution की वजह से शहरों से हमें ज्यादा तारे दिखाई नही देते।

जब हम रात को आसमान की और देखते हैं तो अक्सर तारों को देखकर बड़े आश्चर्यचकित हो जाते हैं। हम अक्सर सोचते हैं कि आखिर ये ब्रहमांड कितना बड़ा है और इसमें कितने तारे समा सकते हैं। इसके अलावा हम कई बार तारों को गिनने का प्रयास भी करते हैं। लेकिन इस ब्रहमांड की विशालता के आगे हम बहुत छोटे पड़ जाते हैं।

इसलिए तो तारे गिनना एक मुहावरे के रूप में भी प्रयोग किया जाता है जिसका अर्थ होता है रात को नींद न आना। इसका ये मतलब कुछ यूँ निकलता है कि आसमान में तारे इतने ज्यादा हैं कि न तो हम उन्हें कभी गिन पाएंगे, और अगर रात को गिनने भी बैठे तो गिनते ही रह जायेंगे।

जब कभी कोई हम से पूछ भी लेता है कि बताओ आसमान में कितने तारे हैं? तो हम फट से उत्तर में अनगिनत कह देते हैं। लेकिन दोस्तों ये सच नहीं है।

इस लेख में हम आपको बतायेंगे कि हमारे आसमान में कितने तारे हैं यानि हम अपने आसमान में कितने तारे देख सकते हैं। इसके अलावा हमारी आकाशगंगा में कितने तारे हैं। हमारा ब्रहमांड भी तारों से भरा पड़ा है तो इस ब्रहमांड में तारों की संख्या कितनी है?

क्या आप आसमान में तारे गिन सकते हैं ?

आप एक रात में आसमान की ओर देखें जब आसमान बिलकुल साफ़ हो, तो आप देखोगे कि आपको पहले तो कुछ तारे दिखाई देंगे और फिर लगातार उन तारों की संख्या आसमान में बढती जायेगी। आपको आसमान में हज़ारों तारे दिखाई दे सकते हैं।

तारे और ग्रह देखने में एक ही जैसे दिखाई दे सकते हैं इसलिए हम कभी कभी ग्रहों को भी तारों के साथ गिन लेते हैं, अक्सर हमे हमारे ही सौरमंडल के ग्रह दिखाई देते हैं क्योंकि ये सूर्य के प्रकाश पड़ने से चमकते हैं लेकिन इनको हम पहचान सकते हैं इनके टिमटिमाने से।

ग्रह टिमटिमाते नहीं हैं, पर तारे टिमटिमाते हैं। हमारे सौरमंडल के बहार के ग्रह हमें दिखाई नहीं देते क्योंकि ग्रह प्रकाश नहीं छोड़ते। इसके अलावा भी बहुत से अंतर हैं ग्रह और तारों में जो आपको उलझा सकते हैं। अगर आपको जानना है कि ग्रह और तारों में क्या अंतर है? तो आप हमारे इस लेख को पढ़ सकते हैं।

हमारे इस ब्रहमांड में तो अनगिनत सितारे हैं, और पृथ्वी इस अंतरिक्ष में तैरता एक छोटा सा ग्रह है जहाँ से हम सिर्फ कुछ ही सितारों को देख पाते हैं। जब हम बात करते हैं कि पृथ्वी के आसमान से हम कितने सितारे देख सकते हैं तो इसका उत्तर हज़ारों में हो सकता है। ये निर्भर करता है कि हमारी देखने की शक्ति कितनी है।

आसमान में सितारे गिनना बिलकुल वैसा ही है जैसे गिनती गिनना। आप गिनती गिनते जाओगे लेकिन उसका कोई अंत नहीं है और आसमान में सितारों का भी कोई अंत नहीं होगा, दूर सुदूर अंतरिक्ष में कोई न कोई सितारा मंडरा ही रहा होगा। ऐसे में बात तब बनती है जब आप कोई लिमिट लगाते हो।

गणित में आप 2 से विभाजित होने वाली असंख्य संख्याएँ निकाल सकते हैं, ये कभी ख़त्म ही नहीं होंगे, लेकिन जब आप लिमिट लगाते हैं तो आप एक निष्कर्ष पर पहुँच सकते हो। जैसे कि 1 से 100 तक 2 से विभाजित होने वाली संख्याएँ कितनी हैं, तो यहाँ पर आप से बता सकते हैं कि 2 से विभाजित होने वाली कुल संख्याएँ 49 होंगी।

ऐसे ही हम आसमान में तारों पर भी लिमिट लगा सकते हैं, उनकी चमक के आधार पर। तारों की चमक को Magnitude कहा जाता है। और इसी के आधार पर हम आसमान में तारों को गिन सकते हैं।

आसमान में कितने तारे हैं?

आसमान में कितने तारे हैं ये जानने के लिए आपको रात के आसमान में तारे गिनने की जरूरत नहीं है, ये काम बहुत पहले ही आपके लिए Astronomer Dorrit Hoffleit नें कर दिया है। Astronomer Dorrit Hoffleit येल यूनिवर्सिटी की अंतरिक्ष वैज्ञानिक हैं और उन्हें Variable Stars पर किये गये उनके काम के लिए जाना जाता है। इन्होनें Yale Bright Star Catalog बनाया था जिसमें इन्होने आसमान में दिखने वाले हर उस तारे को नोट किया था जिसका Magnitude 6.5 या इससे कम था। ये उन तारों की सूची है जो साफ़ आसमान से कोई इंसान अपनी आखों से देख सकता है।

Astronomer Dorrit Hoffleit के Catalog के अनुसार आसमान में कुल 9096 तारे ऐसे हैं जिन्हें हम अपनी आखों से देख सकते हैं। धरती पर रहते हुए हम धरती के लगभग आधे आसमान को ही देख पाते हैं इसलिए आप Astronomer Dorrit Hoffleit के नंबर को आधा कर सकते हैं जोकि 4548 तारे होते हैं।

इससे आप ये कह सकते हैं कि आप धरती पर खड़े होकर रात के आसमान में एक समय पर तक़रीबन 4500 तारों को ही देख सकते हैं। लेकिन ये नंबर भी कई और चीजों पर निर्भर करता है जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे, पर उनसे पहले हम तारे के Magnitude को जान लेते हैं।

Stellar Magnitude क्या होता है?

Stellar Magnitude एक scale है जिस से Astronomers तारों की चमक यानि कि Brightness को मापते हैं। इसका इस्तेमाल Hipparchus और Ptolemy जैसे प्राचीन खगोलविज्ञानी करते रहे थे। उन्होंने इसी आधार पर अपने catalog भी बनाये थे।

Stars are aligned according to the brightness on the Stellar Magnitude Scale

इस scale में First Magnitude वाले तारे सबसे ज्यादा चमकीले होंगे और जैसे-जैसे scale बढ़ता जाएगा तारों की चमक कम होती जायेगी। इंसानी आखों से जो हम सबसे कम चमकीला तारा देख पाते हैं वो Stellar Magnitude पर 6th Magnitude का होता है।

तारों का दिखना किस पर निर्भर करता है?

इसमें कोई शक नहीं है कि हम रात के आसमान में हर वक़्त कुछ न कुछ तारों को देख ही लेते हैं, लेकिन जो अक्सर हम रात के आसमान में देखते हैं, वो तारे बहुत कम होते हैं। ऐसी कई चीजें हैं जो तारों और हमारी आखों के बीच बाधा बन जाती हैं। ये जानने के लिए कि आसमान में कितने तारे हैं, हमें आसमान की और देखना होगा लेकिन जब हम आसमान कि और देखते हैं तो यहाँ पर हमारी कुछ रुकावटें होती हैं जिनकी वजह से हम सही से तारों के बारे में नहीं जान पाते।

Light Pollution – लाइट प्रदुषण

जब हमारे आस पास ज्यादा लाइट होती है तो हम उसी प्रकाश की चकाचौंध की वजह से बैकग्राउंड में तारों को नहीं देख पाते हैं। जैसे-जैसे प्रकाश प्रदुषण बढ़ता जाता है, उसी वजह से हमें वो तारे दिखाई नहीं दे पाते जोकि कम चमकदार होते हैं या फिर आप ये कह सकते हैं कि ज्यादा magnitude वाले तारे हमारी नजरों से ओझल हो जाते हैं।

जैसे रात को सड़क पर चलते हुए अगर अचानक से सामने से तेज़ रौशनी हमारी आखों में पड़ती है तो उसके पीछे आ रही मद्धम रौशनी हमें दिखाई नहीं देती। यही वजह है कि वो तारे जिनका Magnitude 4 या इससे अधिक है वो हमें लाइट प्रदुषण की वजह से दिखाई नहीं देते हैं।

अगर आप बेहतर तरीके से तारे देखना चाहते हैं तो आपको शहर की रौशनी से दूर जाना होगा। किसी गाँव या पहाड़ पर, जहाँ एक तो आपको साफ़ और ताज़ी हवा मिलेगी और शहरी रौशनी न होने की वजह से आप रात के आसमान को एकदम साफ़ देख पायेंगे।

Human Eyesight – आखों की रौशनी

सबसे आम बात जो हम सब जानते हैं कि जिनकी आखों की रौशनी कम होती है वो मद्धम रौशनी के तारों को नहीं देख पायेंगे। इसलिए इंसानों की आखों की रौशनी भी एक अहम किरदार अदा करती है आसमान के तारों को गिनने में या देखने में।

अगर आपकी आखों की रौशनी कम है तो आप टेलिस्कोप की सहायता से भी तारों को देख सकते हैं। टेलिस्कोप का फ़ायदा ये भी है कि आप इस से वो तारे भी देख पायेंगे जो हमारी आखें नहीं देख पाती।

Viewing Condition – वातावरण

अगर आप शहर से दूर हैं और आपकी आखों की रौशनी भी बहुत अच्छी है तो आपको अपने लोकल एरिया की कंडीशन भी देखनी होगी जैसे कि वहां का आसमान साफ़ होना चाहिए, बारिश का मौसम या बादल नहीं होने चाहिए। इसके अलावा वातावरण में धुंध की वजह से भी तारों को देखने में दिक्कत हो सकती है।

हमारी गैलेक्सी में कितने तारे हैं?

हमारी आकाशगंगा बहुत से सितारों का समूह है, जिन्हें इस आकाशगंगा के केंद्र में मौजूद ब्लैक होल संचालित करता है। हमारा सूर्य आकाशगंगा के केंद्र से करीब 26 हजार प्रकाश वर्ष दूर है। जरा सोचिये . . . . कितनी बड़ी होगी हमारी आकाशगंगा जिसका Diameter ही एक लाख प्राकश वर्ष का है, यानि लाइट को भी हमारी आकाशगंगा को पार करने में एक लाख साल लग सकते हैं। तो ये तो रहा कि हमारी आकाशगंगा कितनी विशाल है।

हाल ही में किये गये सर्वे में नासा और ESA नें GAIA Mission से हमारी Milkyway Galaxy का माप तैयार किया है जिससे पता चला है कि हमारी इस आकाशगंगा का कुल भार 100 बिलियन सूर्यों के बराबर है यानि हमारे सूरज के आकार के करीब 100 अरब तारे हमारी आकाशगंगा में हो सकते हैं।

ये वाकई बहुत बड़ा फर्क है कि हम अपनी आखों से सिर्फ 4500 के लगभग तारों को ही देख पाते हैं लेकिन हमारी आकाशगंगा ऐसे 100 अरब सितारों से भरी पड़ी है। आश्चर्य होता है कभी कभी ये सोच कर।

हमारे ब्रहमांड में कितने तारे हैं?

जब आप ये समझ गये हैं कि एक गैलेक्सी में कितने तारे हो सकते हैं तो आप हमारे ब्रहमांड में तारों की संख्या को जानकार तो चौंक जायेंगे। हमारी गैलेक्सी इस ब्रहमांड की एक सामान्य गैलेक्सी है, ये न तो छोटी है और न ही बहुत बड़ी है। लेकिन जहाँ तक हम इस ब्रहमांड को देख पाए हैं उसे हम Visible Universe कहते हैं।

पूरे ब्रहमांड को तो हमें पता ही नहीं है कि वो कितना बड़ा हैं और उसमें न जाने कितनी ही आकाशगंगाएं होंगी। लेकिन Visible Universe में एक अनुमान के अनुसार 2 ट्रिलियन आकाशगंगाएं मौजूद हो सकती हैं। अब आप खुद ही अंदाजा लगाईये कि अगर हर एक गैलेक्सी में एवरेज 100 अरब तारे मौजूद होंगे तो 2 ट्रिलियन गैलेक्सी में कुल कितने तारे हो सकते हैं।

200 Billion Trillion, (2000000000000000000000) ये नंबर न जाने अपने आप में ही कितना बड़ा है। लेकिन हमारा ब्रहमांड तो इस Visible Universe से कहीं ज्यादा बड़ा है। तो आप सोच ही सकते हैं कि पूरे ब्रहमांड के तारों का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है।

आसमान में कितने सूरज हैं?

हमारे सौरमंडल में सिर्फ एक ही सूरज है लेकिन हमारे आसमान में दिखने वाले तारे भी एक तरह से सूरज ही हैं जो हमसे बहुत दूर हैं।

आसमान में कितने तारे हैं?

हमारी धरती से हमें आसमान में ज्यादातर 4500 से 5000 तारे ही दिखाई देते हैं।

ब्रहमांड में कितने तारे हैं?

हमारा ब्रहमांड दो हिसों में बनता हुआ है एक है Observable Universe और दूसरा है Unobservable Universe. Observable Universe में 200 200 Billion Trillion तारे हो सकते हैं। वहीँ Unobservable Universe में अनगिनत तारे हो सकते हैं।

क्या आसमान में अनगिनत तारे हैं?

नहीं, आसमान में अगर हम उन तारों को देखें जो हमारी आखों को आसानी से दिखाई देते हैं करीब Magnitude 6 के तारे, तो इनकी संख्या 4500 से 5000 के बीच है।

Related Articles

Back to top button