Astronomy

Best 5 Space Telescopes In Outer Space

Best 5 Space Telescope In Outer Space: ब्रह्मांड के रहस्य से पर्दा उठाने के लिए और इसको जानने के लिए हमें इसकी वैज्ञानिक पद्धति से स्टडी करनी होती है। ब्रह्मांड के सभी पिंड ऑब्जेक्ट्स उनसे जुड़ी गतियां उनके चरणों को जानने के लिए हमारे पास एक तो तरीका होता है गणित। गणितीय संकल्पना और समीकरणों के जरिए हम ब्रह्मांड के कई रहस्यों को सुलझा सकते हैं।
लेकिन ब्रह्मांड को थोड़ा अच्छे से समझने के लिए हमें इसको देखने की जरूरत पड़ती है। यहां पर ब्रह्मांड की ऑब्जर्वेशन में हमारी मदद करते हैं टेलीस्कोप।

नीदरलैंड के एक लेंस मेकर Hans Lippershey पहले व्यक्ति थे जिन्होंने टेलिस्कोप का इन्वेंशन किया। उसके बाद गैलीलियो गैलिली ने कई सारे टेलीस्कोप बनाए और पृथ्वी से बाहर के अंतरिक्ष और सौरमंडल के कई ग्रहों की स्टडी की। Technology का जैसे-जैसे विकास हुआ टेलिस्कोप की संख्या और क्षमता दोनों ही बढ़ती गई। आज के समय में इंसानों ने इतनी ज्यादा एडवांस टेलीस्कोप बना लिए हैं जिनसे हजारों प्रकाश वर्ष दूर मौजूद ब्रह्मांड के ऑब्जेक्ट्स को बड़ी आसानी से देखा जा सकता है और उनका अध्ययन किया जा सकता है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ सबसे एडवांस स्पेस टेलीस्कोप के बारे में बताने वाले हैं जो ब्रह्मांड के रहस्यों को सुलझाने में इंसानों की मदद करते हैं।

Fermi Gamma Ray Space Telescope

Gamma ray space telescope
Gamma ray space telescope

11 June 2008 को Delta II 7920-H रॉकेट के जरिए इस टेलीस्कोप को अंतरिक्ष में भेजा जाता है। यह अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा और United States Department of Energy का जॉइंट मिशन था इसमें दोनों ने कंट्रीब्यूशन दिया था। यह टेलीस्कोप सुदूर ब्रह्मांड से आने वाली गामा करने को स्टडी करता है और उनके जरिए ब्रह्मांड की इनफार्मेशन इंसानों तक पहुंचाता है।
गामा किरणें ब्रह्मांड में होने वाली कई सारी घटनाओं से उत्पन्न होती हैं और इनको टेलिस्कोप द्वारा डिटेक्ट किया जाता है। Fermi Gamma Ray Space Telescope ब्रह्मांड से आने वाली इन्हीं करने को स्टडी करता है और इसके जरिए कई सारे supermassive black holes, Neutron stars और ब्रह्मांड के बाकी ऑब्जेक्ट्स का पता लगाता है।

Spitzer Space Telescope

Spitzer Space Telescope
Spitzer Space Telescope

यह नासा द्वारा लांच किया गया एक स्पेस टेलीस्कोप था जिसको 25 अगस्त 2003 को अंतरिक्ष में भेजा गया।
जहां बाकी स्पेस टेलीस्कोप धरती का चक्कर लगाते हैं वहीं इसको heliocentric orbit मैं सूर्य का चक्कर लगाने के लिए भेजा गया। ‌यह इसी ऑर्बिट में रहकर ब्रह्मांड की स्टडी करता था। इस टेलिस्कोप को खासकर infrared wavelength को डिटेक्ट करने के लिए और उसके जरिए ब्रह्मांड की इनफार्मेशन प्राप्त करने के लिए बनाया गया था। इसके जरिए हम ब्रह्मांड के उन क्षेत्रों को भी स्टडी कर सकते हैं जिनको ऑप्टिकल टेलीस्कोप के जरिए स्टडी करना संभव नहीं है। इस टेलीस्कोप ने ब्रह्मांड को समझने में हमारी बहुत मदद की 2020 में इसका मिशन पूरा हो गया और इसको डीएक्टिवेट कर दिया गया। अपने पूरे मिशन के दौरान इसने ब्रह्मांड के कई सारे रहस्यों से पर्दा उठाया।

Hubble Space Telescope

Hubble Space Telescope
Hubble Space Telescope

इस टेलिस्कोप का नाम हर उसे व्यक्ति को पता है जो एस्ट्रोनॉमी में थोड़ी बहुत रुचि रखता है। इसके द्वारा प्राप्त किए गए इमेज इतनी ज्यादा एक्यूरेट और इंटरेस्टिंग थी कि इसने आम लोगों में भी एस्ट्रोनॉमी के प्रति उत्सुकता पैदा कर दी। अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में Hubble Space Telescope ने एक बहुत बड़ा योगदान दिया है। इसको April 24, 1990 को लो अर्थ ऑर्बिट में लांच किया गया था और 3 दशकों से भी ज्यादा समय हो गया है इसको ब्रह्मांड की स्टडी करते हुए। यह टेलीस्कोप आज भी ऑपरेशनल है और हमें ब्रह्मांड के कई ऑब्जेक्ट्स की इनफार्मेशन और तस्वीर भेजता है। इसने ब्रह्मांड की Age और Expansion को समझने में वैज्ञानिकों की मदद की। ब्रह्मांड के कई सारे रहस्य में ब्लैक होल की जानकारी इस टेलीस्कोप ने हम इंसानों तक पहुंचाई।

James web space telescope

James Webb Space Telescope
James Webb Space Telescope

यह अब तक इंसानों द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा एडवांस स्पेस टेलीस्कोप है जिसको 2021 में अंतरिक्ष में भेज दिया गया था। यह टेलीस्कोप इतना ज्यादा एडवांस है कि यह ब्रह्मांड में कई बिलियन प्रकाश वर्ष दूर तक देख सकता है और वहां की इमेज और इनफॉरमेशन हम तक पहुंचा सकता है। टेलिस्कोप बिग बैंग के बाद उत्पन्न हुए प्रकाश को खोजने की कोशिश करेगा जिससे ब्रह्मांड के शुरुआती विकास को ठीक तरह से समझा जा सकेगा। इस टेलिस्कोप के जरिए यह समझ जाएगा कि ब्रह्मांड के शुरुआती तारों ग्रहण और गैलक्सी का जन्म और विकास कैसे हुआ। साथ ही इसको कई सारे Exoplanets के वातावरण को स्टडी करने के लिए भी उपयोग किया जाएगा।

क्या हबल स्पेस टेलिस्कोप जेम्स वेब्ब से ज्यादा ताकतवर है?

नहीं, हबल स्पेस टेलिस्कोप सिर्फ Visible Spectrum में अन्तरिक्ष को देख सकता है लेकिन जेम्स वेब्ब स्पेस टेलिस्कोप Visible Spectrum के अलावा भी दुसरे स्पेक्ट्रम में अन्तरिक्ष को देख सकता है।

James webb Space Telescope अभी कहाँ पर है?

James webb space telescope अभी हमारी पृथ्वी से करीब 15 लाख किलोमीटर दूर Lagrange Point L2 पर मौजूद है।

क्या जेम्स वेब्ब स्पेस टेलिस्कोप पृथ्वी को ऑर्बिट करता है?

नहीं, जेम्स वेब्ब स्पेस टेलिस्कोप पृथ्वी को ऑर्बिट नहीं करता बल्कि ये lagrange point L2 पर रहकर सूर्य को ऑर्बिट कर रहा है।

Related Articles

Back to top button